Ola S1 Pro Electric Scooter के बारे मे सब कुछ यहां देखे। रेंज, टॉपस्पीड, कलर, फीचर्स और कीमत।

ओला कंपनी अपने Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिया लॉन्च कर दिया है। ओला की तरफ से आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पावर फुल बनाया गया है इस स्कूटर मे 195km की रेंज दी गई है जो की आज भी ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर मे इतनी ज्यादा रेंज नही मिलती। 

आज हम इस आर्टिकल मे Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी फीचर्स के बारे मे जानेंगे।

Ola S1 Pro

परफॉर्मेंस 

इस ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 120km/h है जो की अब तक का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे इतनी ज्यादा टॉप स्पीड मिलती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0-40km/h की स्पीड पकड़ने में मात्र 2.6 सेकेंड और 0-60km/h की स्पीड 4.3 सेकेंड का ही समय लगता है।

बैटरी और रेंज 

इस इलैक्ट्रिक स्कूटर मे 4Kwh का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जो सिंगल फुल चार्ज होने पर 195km( IDC Range ) की रेंज मिलती है

Ola S1 Pro Electric Scooter

बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटा 30 मिनट का समय लगता है यह IP67 वाटर प्रूफिंग के साथ आता है और यह फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

बैटरी वारंटी

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 4Kwh की लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है, इसकी बैटरी पर कंपनी 8-years or 80,000km की वारंटी देती है।

मोटर परफॉर्मेंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे Mid Drive IPM बेल्ट ड्राइव मोटर लगाई गई है जो 11Kw की पीक पावर, 5.5Kw कंटिनियस पावर और 58Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, इसकी टॉप स्पीड 120km/h है।

अन्य स्पेसिफिकेशन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनो मे डिस्क ब्रेक दिए गए है और कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और इसमें आगे और पीछे 12 इंच के टायर लगाए गए हैं।

  • इस Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के  फ्रंट मे ट्विन टेलीस्कोपिक और रियर मे मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है 

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट ऊंचाई 805mm और ग्राउंड क्लियरेंस 160mm और डायमेंशन की बात करे तो इसका लेंथ 1859mm, विड्थ 712mm, सीट ऊंचाई 805mm और 1160mm इसकी ऊंचाई है।

  • इस Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का कर्ब वजन 116kg है।

Ola S1 Pro Electric Scooter फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का डिजिटल इंस्टीमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर भी डिजिटल है

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार राइडिंग modes के साथ आता है 1. Eco 2. Sport 3. Normal 4. Hyper

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई फीचर्स जैसे पार्किंग एसिस्ट, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, जियो फेंसिंग और भी अन्य फीचर्स के साथ आता है।

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की Ex showroom कीमत 1,31,499 रुपए है और इस स्कूटर की ऑनरोड प्राइज 1,40,044 रुपए है।

Ola S1 Pro कलर 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 कलर में आता है। Amethyst, Jetblack, Mat White, Midnight Blue, Steller Blue.

निष्कर्ष

यह एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा आपके लिए यदि आप खरीदने की सोच रहे है क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 195km की रेंज और 120km/h की टॉप स्पीड मिल जाती है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नगरों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है यदि आप ग्रामीण क्षेत्रों मे रहते है और वहा की सड़के अच्छी है तो आप इसे ले सकते है।