Kawasaki W230 Retro Bike जो जल्द ही इंडिया मे लॉन्च होने वाली है इस रेट्रो बाइक की सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स इसके लॉन्च होने से पहले ही सामने आ गई है। यह बाइक Kawasaki W सीरीज के ही जैसे और पुराने मॉडल वाले लुक मे आयेगी।
Kawasaki W230 Retro Bike Engine
Kawasaki W230 रेट्रो बाइक मे 233cc का एक पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा और इसमें 6 गियर होंगे, जिससे ऐसा लगता है की इस रेट्रो बाइक की स्पीड अच्छी खासी होगी। अभी इसके इंजन की आउटपुट परफॉर्मेंस जैसे पावर, टॉर्क और टॉप स्पीड अभी सामने निकलकर नही आई है।
Kawasaki W230 Features & Specifications
इस रेट्रो बाइक की बात करे तो ये बाइक खासकर ओल्ड यंग लोगो को पसंद आएंगी क्योंकि यह बाइक थोड़े पुराने और साधारण लुक के साथ आती है। और यह ड्यूल टोन ब्लैक और व्हाइट कलर के साथ और क्रम फिनिश दिया गया है।
इसमें सामने की तरफ पहले की बाइको मे गोल डिजाइन मे हेडलाइट आती थी वैसे ही इसमें भी गोल एलईडी हेडलाइट और स्पीडोमीटर और फ्यूल टैंक मीटर दोनो एनालॉग, डिजिटल इनसेट के साथ आएगा।
इस रेट्रो बाइक ड्यूल ABS, फ्रंट मे गैटरेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर मे ड्यूल शॉक्स सस्पेंशन के साथ आएगा और फ्रंट मे 18 इंच और रियर मे 17 इंच के स्पोक्स व्हील को लगा होगा।
Kawasaki W230 Retro Bike Price & Launch date
इस रेट्रो बाइक की कीमत और लॉन्च डेट को अनवेल नहो किया है लेकिन यह अंदाजा तो लगाया जा सकता है मार्केट मे सबसे ज्यादा इस लुक मे आने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसे और भी कई बाइक है जिनसे ये रेट्रो बाइक सीधे टक्कर देगा।
अभी भारत मे सबसे ज्यादा बिकने वाली इस सेगमेंट बाइक Royal Enfield Classic 350 है। यदि कावासाकी इस बाइक को बीट करने के लिए इस रेट्रो बाइक को लॉन्च करेगी तो इसकी कीमत भी इसी बाइक की कीमत के आस पास होगी।
ये भी पढ़े