Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिबूट कैसे करे । How to Reboot Ola Electric Scooter.

यदि आपके पास भी Ola कंपनी का कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर है और उसमे कोई दिक्कत या फिर कोई ग्लिच आ गई है तो आप उसे reboot कर सही कर सकते है।

हम आपको स्टेप-बाई-स्टेप बताएंगे की आप कैसे Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को reboot कर सकते है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिबूट कैसे करे | How to reboot Ola Electric Scooter 

Ola Electric Scooter को reboot करने के लिए हम पावर बटन और रिवर्स बटन का प्रयोग करेंगे, पावर बटन राइट हैंडलबार पर और रिवर्स बटन लेफ्ट हैंडलबार पर है, रिवर्स बटन को क्रूज कंट्रोल बटन के नाम से भी जानते है।

Step 1 – सबसे पहले आप अपने वाहन को पावर बटन दबाकर उसे बंद करे।

Step 2 – उसके बाद आप एक साथ रिवर्स और पावर बटन को 10 से 15 सेकेंड तक दबाए रखे, जबतक की स्क्रीन दिखाई न दे।

Step 3 – उसके बाद दोनो बटन को एकसाथ छोड़ दे।

Step 4 – अब आप अपना पासवर्ड डाले।

अब आप देखेंगे की जो भी समस्या वाहन में आ रही थी वो सही हो गई, यह तरीका सभी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कार्य करता है।

कौन कौन सी समस्याएं रिबूट करने से सही हो सकती है।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर मे कई प्रकार की समस्याएं आ सकती है जिन्हे आप रिबूट कर सही कर सकते है।

  1. Screen hang
  2. Screen lagg
  3. Screen Blank 
  4. Tripmeter is not moving 
  5. Showing your vehicle is locked but steering move
  6. Vehicle unlock but steering lock

और यदि आपके वाहन मे कोई भी system update आया हो तो उसे अपडेट अवश्य करे, और सप्ताह में 1 से 2 बारअपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को reboot करे जिससे आपके vehicle मे कोई समस्या नहीं आयेगी।

Conclusion

हम आशा करते है कि reboot करने से वाहन की समस्या दूर हो गई होगी, यदि आपके वाहन की समस्या reboot करने से सही नही हुई तो आप आप ola customer care बात करे या अपने नजदीकी ola service centre पर लेकर जाए।