Zelio X Men Electric Scooter Launched – कीमत मात्र 64,543 से शुरू जल्द देखे।

भारत मे बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को देखते हुए हरियाणा बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Zelio Ebike ने अपने इलेक्ट्रिक Zelio X Men Electric Scooter को लॉन्च कर दिया है यह 5 वैरिएंट मे आता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेस वैरिएंट की कीमत 64,543 रुपए और टॉप वैरिएंट की कीमत 87,543 रुपए है।

Battery and Range

इसके पांच वैरिएंट पांच अलग अलग बैटरी पैक के साथ आता है यह 1.92kWh, 2.3kWh, 2.736kWh, 2.28kWh ये चार लेड एसिड बैटरी पैक है और पांचवा बैटरी पैक 1.92kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आता है।

1.92kWh( लेड एसिड ) बैटरी को फुल चार्ज होने मे 7-8 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने पर 55-60km की रेंज देती है। 2.3kWh( लेड एसिड ) बैटरी को फुल चार्ज होने मे 7-9 घंटे का समय और फुल चार्ज होने पर 70km की रेंज मिलती है।

टॉप वैरिएंट 1.92kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आता है इसे फुल चार्ज होने मे 4 घंटे का समय लगता है और फुल चार्ज होने के 80km की रेंज देता है।

2.736kWh और 2.28kWh वैरिएंट की फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत को कंपनी ने रिवील नही किया है।

Motor and Top Speed

यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसके सभी वैरिएंट मे एक ही BLDC Hub मोटर को लगाया गया इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25km/h है।

Zelio X Men Electric Scooter

Zelio X Men Specification 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट मे टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर मे ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन और एलाऊ व्हील के साथ फ्रंट मे 12 इंच के टायर और रियर मे 10 इंच के टायर, ब्रेक्स की बात करे तो इसके फ्रंट मे डिस्क ब्रेक और रियर मे ड्रम ब्रेक लगाया गया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्रास वजन 80kg है और यह 180kg पेलोड कैपसिटी के साथ आता है।

Zelio X Men Features 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे टेल लाइट, हैडलाइट, और इंडिकेटर सभी एलईडी देखने को मिलते है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म और रिवर्स मोड जैसे और भी अन्य फीचर्स दिए गए है।

Zelio X Men Electric Scooter Price

1.92kWh( लेड एसिड), 2.3kWh( लेड एसिड ) और 1.92kWh( लिथियम आयन ) बैटरी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 64,543 रुपए, 67,073 रुपए और 87,543 रुपए है।

यामाहा कंपनी की तरफ से जल्द ही एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाला है। जाने इसकी लॉन्च डेट

Leave a Comment