Royal Enfield Guerrilla 450: भारत की टू व्हीलर वाहन बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड जिसके गाड़ियों के बच्चो से लेकर बूढ़े तक इसकी गाड़ियों के सभी लोग दीवाने है। अब कंपनी की अपनी नई बाइक Guerrilla 450 को 17 जुलाई को लॉन्च करने वाली रॉयल एनफील्ड की तरफ आने वाली यह 450cc की सबसे सस्ती बाइक होगी। इस बाइक की आने की प्रतीक्षा बहुत से लोग कर रहे है।
कंपनी ने आने वाली इस बाइक का टीजर और फोटो सभी सोशल मीडिया पर डाल रही है रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली 450cc की दूसरी बाइक होगी। इसकी पहली बाइक हिमालयन 450 थी, गुरिल्ला 450 का आंतरिक कोडनेम K1F नाम से लिस्ट है।
गुरिल्ला 450 बाइक की कीमत
गुरिल्ला 450 बाइक रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने पहली इतनी ज्यादा सस्ती बाइक होगी। यह बाइक कई वैरिएंट के साथ आयेगी इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.3 लाख रूपए होगी। यह बाइक अगर इस प्राइस रेंज मे आती है तो इस बाइक पर ग्राहकों की नजर जायेगी जिससे इस बाइक बिक्री मे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
Kawasaki W230 Retro Bike की अंदर से लेकर बाहर तक सभी चीजे हुई लीक।
450cc इंजन की परफॉर्मेंस
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 मे वही इंजन देखने को मिलेगा जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 मे लगा है इसमें 452cc लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है यह 39.47 बीएचपी की मैक्स पावर और 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है इस बाइक टॉप स्पीड 135km/h है और माइलेज की बात करे तो 1 लीटर मे 30km की रेंज देती है।
और 4 बाइक जल्द आने वाली है
रॉयल एनफील्ड भविष्य मे अपनी 450cc की 4 बाइक और लॉन्च करने वाली है इसमें से पहली बाइक का नाम स्क्रैम्बलर 450 लूपऔर इसका आंतरिक कोडनेम K1K है, दूसरी बाइक का कोडनेम K1E और इसका नाम कैफे रेसर 450 होगा तीसरी बाइक का कोडनेम K1D और इसका नाम पावर क्रूजर 450 होगा और चौथी बाइक K1X( हिमालयन रेड ) होगी।
Latest Post
- Ola S1 Pro Electric Scooter के बारे मे सब कुछ यहां देखे। रेंज, टॉपस्पीड, कलर, फीचर्स और कीमत।
- Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिबूट कैसे करे । How to Reboot Ola Electric Scooter.
- Bajaj CNG Motorcycle: CNG से चलने वाली भारत की पहली मोटरसाइकिल होने वाली है लॉन्च, कब होगी लॉन्च और क्या कीमत।
- Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड की अबतक की सबसे सस्ती बाइक होने जा रही लॉन्च जाने इसकी कीमत।
- BGauss RUV350 Electric Scooter Launched: कीमत मात्र 1 लाख 10 हजार रूपए और रेंज 135km, टॉप स्पीड 75km/h