इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BGauss ने 25 जून को अपने नए BGauss RUV350 Electric Scooter को लॉन्च कर दिया है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल तीन वैरिएंट i EX, EX और Max मे आता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 1.10 लाख रूपए से शुरू है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट मे काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है, चलिए आज हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे मे जानते है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे क्या खासियत है।
BGauss RUV350 Electric Scooter स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
Bgauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 3.5 KW PMSM हब मोटर का प्रयोग किया गया है, जो 3500W की मैक्स पावर और 165 nm का मैक्स टॉर्क जेनरेट करती है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 75km/h है।
- इस BGauss RUV350 Electric Scooter मे तीन राइडिंग मोड दिया है – Eco, Ride और Sport.
Kawasaki W230 Retro Bike की अंदर से लेकर बाहर तक सभी चीजे हुई लीक।
बैटरी और रेंज
इस BGauss RUV350 Electric Scooter मे 3kWh लिथियम आयन बैटरी पैक को लगाया गया है जो IP67 वाटर प्रूफिंग के साथ आता है और एक बार फुल चार्ज होने पर 135 km(ARAI Range) की रेंज देता है। और 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने मे 6 घंटा 30 मिनट का समय लगता है।
- इस बैटर पर BGauss कंपनी 3-year/36,000 km की वारंटी देती है, इसमें जो पहले आ जाए वही लागू होगा।
टायर्स, ब्रेक्स और सस्पेंशंस
BGauss RUV350 Electric Scooter मे 16 इंच के एलाऊ व्हील ट्यूबलेस टायर लगाया गया है और फ्रंट और रियर मे ड्रम ब्रेक को लगाया गया है और CBS साथ, सस्पेंशन की बात करे तो इसके फ्रंट मे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर मे एडजस्टेबल सस्पेंशन को लगाया गया है।
फीचर्स
BGauss RUV350 Electric Scooter में 5 इंच का कलर TFT डिस्प्ले लगाया गया है और यह ब्लुटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, कॉल्स और मैसेजिंग अलर्ट, नेविगेशन एसिस्ट, लो बैटरी अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, एलईडी टेल लाइट, कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, रेजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।
- Regenrative Braking System
- USB Charging Port
- OTA
- Cruise control
- Hill Hold
- EBS
- Riding modes
- 15 LTR Underseat Storage
डायमेंशन और कैपेसिटी
हाइट | 1200 mm |
सीट हाइट | 785 mm |
ग्राउंड क्लियरेंस | 160 mm |
व्हीलबेस | 1335 mm |
कर्ब वेट | 122 kg |
लोडिंग कैपेसिटी | 150 kg |
अंडरसीट स्टोरेज | 15 LTR |
कलर और कीमत
BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वैरिएंट मे आता है जिनकी एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रूपए से लेकर 1.35 लाख रूपए तक जाती है। और ऑन रोड कीमत की बात करे तो 1.15 लाख रूपए से लेकर 1.40 लाख रूपए तक जाती है ऑन रोड कीमत अलग अलग जगहों पर अलग अलग हो सकती है आप अपने नजदीकी BGauss सर्विस सेंटर पर पता कर सकते है।
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल पांच कलर ऑप्शन मे आता है – White, Green, Grey, Blue & Red.
वारंटी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 3-year/36,000km की वारंटी और व्हीकल पर भी 3-year/36,000km की वारंटी और इसके चार्जर पर 3 साल की वारंटी मिलती है।
निष्कर्ष
BGauss कंपनी इस प्राइस रेंज एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है जो मेटल बॉडी के साथ 135km की रेंज और 75k।/h की टॉप स्पीड देता है और कई अन्य फीचर्स भी दिए गए है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिटी मे चलाने के लिए एक बेहतर विकल्प है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगा।
ये भी पढ़े
- Ola S1 Pro Electric Scooter के बारे मे सब कुछ यहां देखे। रेंज, टॉपस्पीड, कलर, फीचर्स और कीमत।
- Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिबूट कैसे करे । How to Reboot Ola Electric Scooter.
- Bajaj CNG Motorcycle: CNG से चलने वाली भारत की पहली मोटरसाइकिल होने वाली है लॉन्च, कब होगी लॉन्च और क्या कीमत।
- Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड की अबतक की सबसे सस्ती बाइक होने जा रही लॉन्च जाने इसकी कीमत।
- BGauss RUV350 Electric Scooter Launched: कीमत मात्र 1 लाख 10 हजार रूपए और रेंज 135km, टॉप स्पीड 75km/h